द एचडी न्यूज डेस्क : राजद सुप्रीमो व पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के छोटे लाल व बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राज्य के साथ-साथ देश की भविष्य को लेकर अक्सर चिंता जताते नज़र आते हैं. अब वे इंग्लैंड में आयोजित होने वाले आइडियाज फॉर इंडिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने वाले हैं. इसकी जानकारी ऑफिस ऑफ तेजस्वी यादव के ट्विटर अकाउंट से दी गई है.
इसमें बताया गया है कि तेजस्वी यादव 18 से 23 मई तक इंग्लैंड में आइडिया फॉर इंडिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेकर देश की भविष्य पर अपना विचार रखेंगे. बता दें कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात पर चर्चा की जाएगी कि आने वाला 25 साल भारत के लिए कैसा रहेगा. इसकी शुरुआत 18 मई को होगी, जिसका समापन 23 मई को किया जाएगा. बता दें कि तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री के साथ लंदन पहुंच गए हैं.
https://twitter.com/TejashwiOffice/status/1526629945618755585?s=20&t=W7hN_7jjG6IRJY151YdXiQ
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट