द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए. वहां एम्स में इलाजरत अपने पिता व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करेंगे. दिल्ली निकलने से पहले बिहार कैबिनेट के विस्तार को लेकर एक बार फिर से सरकार पर हमला किया है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में विकास की गति काफी धीमी हो गई है. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि एनडीए के दो बड़े घटक दल मंत्री पद और पोर्टफोलियो को लेकर आपस में खींचतान कर रहे हैं और इससे बिहार का नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की एक टीम बंगाल और असम में चुनावी अवसर तलाशने के लिए बंगाल गई हुई है राजद अपने पार्टी के विस्तार के लिए बंगाल और शाम में चुनाव लड़ सकती है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट