द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. तेजस्वी यादव ने अप्रवासी श्रमिकों को लेकर बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी बिहार सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर आए दिन हमला कर रहे हैं.
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिए एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि सहरसा के क्वारंटाइन सेंटर में अप्रवासी श्रमिकों को खाने के लिए मात्र ‘सूखा चूरा, नमक और मिर्च’ दिया जा रहा है. शर्म करो, ये ग़रीब मज़दूर भी इंसान है पशु नहीं. 15 वर्षों में 55 घोटाले कर पूर्णत: बिहार को चूसने वाली नीतीश-भाजपा सरकार बिहार के लिए ख़ुद सबसे बड़ी विपदा बन चुकी है.
दरअसल, राज्य में इन दिनों क्वारंटाइन सेंटर पर हंगामे की खबर लगातार मिल रही है जहां सुविधाओं की कमी का प्रवासी मजदूर आरोप लगाकर हंगामा करते नजर आते है. पर जब हम सहरसा के एक क्वारंटाइन सेंटर की बात करें तो यहां कुछ अलग ही नजारा है. दूसरे क्वारंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासी मजदूरों के लिए सीख भी है. जी हां यहां फिल्मी गाने की धुन पर मौज-मस्ती का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. इस कोरोना संक्रमण के बीच सभी प्रवासी मजदूरों के चेहरे पर मुस्कान भी देखा जा है. कोरोना की इस जंग में ये फिल्मी गाने की धुन पर मस्ती करते दिख रहे है.