द एचडी न्यूज डेस्क : पटना स्थित राबड़ी आवास पर आज से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का सदस्यता अभियान शुरू हुआ है. इस कार्यक्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, आलोक मेहता, अब्दुल बारी सिद्दीकी, शिवानंद तिवारी, जयप्रकाश नारायण, भाई वीरेंद्र समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. वहीं लालू यादव ने जदयू नेता प्रेमा चौधरी को पार्टी की सदस्यता दिलायी. पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी ने फिर से ली पार्टी की सदस्यता ली.
इसी बीच बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार, बिहार सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सदस्यता अभियान के बाद तेजस्वी ने मीडिया से बात करत हुए कई मुद्दों पर खुलकर बोला. तेजस्वी ने कहा कि हिजाब मामले पर कहा कि बीजेपी देश का माहौल खराब कर रही है. वहीं उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल बिहार के सदन में सबसे बड़ी पार्टी है. अब सबसे ज्यादा सदस्य वाली पार्टी भी बन जाएगी. तमाम कार्यकर्ताओं को जिले में मजबूती से सदस्य बनाए जाएंगे. जो राजद को वोट दिए है या नहीं दिए है उसे भी सदस्य बनाया जाएगा.
नेता प्रतिपक्ष ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार जलेबी की तरह बातों को घुमाते हैं, वह चाहते ही नहीं है कि जातीय जनगणना हो. सर्वदलीय बैठक की कब से बात कह रहे हैं लेकिन आज तक बैठक नहीं हुई. जब मैं कुंवारा था तब से बात चल रही थी मेरी शादी हो गई हनीमून हो गया लेकिन आज तक बैठक नहीं हुई. मुख्यमंत्री बताएं की आखिर कब बैठक होगी. हमने मुख्यमंत्री का जो नामांकन किया है पलटू राम वह बिल्कुल सही है.
आपको बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आज से राष्ट्रीय सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है. सदस्यता अभियान का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने किया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बताया कि आज से पूरे देश में और बिहार के सभी जिलों में सदस्यता अभियान शुरू हो गई है. एक महीने तक यह अभियान चलेगा और लोगों को जोड़ा जाएगा. हमारी पार्टी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी है जो लोग हमारे साथ नहीं जुड़े हैं और सरकार के खिलाफ रोष में हैं उन सभी को पार्टी में जोड़ा जाएगा. मौजूदा समय की बात की जाए तो बिहार सरकार हर क्षेत्र में विफल है. आने वाले समय में बिहार में सबसे अधिक सदस्य हमारे दल में होंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट