द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के कुशेश्वरस्थान और तारापुर पर हो रहे उपचुनाव में अब कुछ ही दिन बांकी हैं. इस बीच कांग्रेस और राजद के बीच भी गरमा गरमी शुरू हो गयी है. कांग्रेस ने कन्हैया, जिग्नेश और हार्दिक को मैदान में उतार दिया है. पटना आते ही कन्हैया ने राजद को निशाने पर ले लिया. वहीं पार्टी के बिहार प्रभारी ने राजद पर ताबड़तोड़ हमला बोला. जिसके बाद राजद से भी तीखी प्रतिक्रिया आई.
जिस तरह से महागठबंधन में दरार पड़ी है. कांग्रेस अब राजद के खिलाफ मैदान में उतर गए हैं. ऐसा लगता है जैसे तेजस्वी यादव अकेले पड़ गए हैं. लेकिन तेजस्वी का ये अकेलापन में अब बड़ा साथ मिलने वाला है, क्योंकि तेजस्वी का साथ देने उनके पिताजी लालू प्रसाद यादव आ रहें हैं. सूत्रों से पता चला है कि डॉक्टर ने लालू प्रसाद यादव को पटना आने की इजाजत दे दी है. अब लालू कल पटना पहुँच रहें हैं. वहीं लालू यादव की एंट्री के बाद अब सियासी गरमी और बढ़ सकती है.
बता दें, पिछले महीने लालू प्रसाद यादव आने की बात आई थी मगर राबड़ी देवी ने यह कहकर खारिज कर दिया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. अब करीबी सूत्रों ने बताया कि डाक्टर ने उन्हें पटना आने की इजाजत दे दी है. उन्हें एयर इंडिया के विमान से रविवार को दोपहर दो बजे के आसपास आना है.
बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद करीब ढाई साल बाद कल यानि 24 अक्टूबर को पटना आने वाले हैं. राजद प्रमुख आखिरी बार अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी में 12 मई 2018 को रांची जेल से पेरोल पर बिहार की राजधानी पटना आए थे. उसके बाद से इंतजार बढ़ता रहा. इसी वर्ष 17 अप्रैल को जमानत मिलने के बाद उम्मीद थी कि पटना आ सकते हैं, परंतु एम्स से निकलने के बाद दिल्ली में राज्यसभा सदस्य बेटी मीसा भारती के सरकारी आवास चले गए, जहां डाक्टरों की देखरेख में रह रहे हैं.
