द एचडी न्यूज डेस्क : पंचायत स्तर पर मजबूत करने को लेकर आज यानी मंगलवार को राजद पार्टी का दो दिवसीय प्रशिक्षण सह सम्मान शिविर का उद्घाटन हो गया. बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में यह उद्घाटन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे से हुई. इस प्रशिक्षण शिविर में तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राज्यसभा सांसद मनोज झा, वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, वरिष्ठ नेता श्याम रजक, पार्टी के कोषाध्यक्ष सुनील सिंह सहित कई नेता मौजूद हैं. नेताओं की तरफ से कहा गया कि प्रशिक्षित होने को जुझारू योद्धा तैयार हैं. सामाजिक न्याय के प्रहरी दल से दीक्षित होने को योद्धा तैयार हैं.
आपको बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) खुद को पंचायत स्तर तक मजबूत बनाने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है. जिसका विधिवत उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने 1 नंबर पोलो रोड आवास पर किया. इस कार्यक्रम में पार्टी के तमाम बड़े नेता वहां पर मौजूद हैं. कैसे पार्टी को मजबूत करना है इसको लेकर पंचायत स्तर तक के सभी कार्यकर्ता यहां पर आए हुए हैं. उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी, कैसे क्या काम करना है. सभी राजद के नेताओं को ठहरने का इंतजाम राजद की ओर से किया गया है.
इसी बीच मीडिया ने राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी से भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के बयान पर पूछ डाला. उसके बाद राजद नेता आगबबूला हो गए. उन्होंने कहा कि सुशील कुमार मोदी अब ऐसे नहीं है कि अब उनके सवालों का जवाब दें. उनको छपास की बीमारी है. रोज अगर बयान नहीं देंगे तो उनको खाना नहीं पचता है. तेजस्वी पर एफआईआर होने के मामले पर जवाब देने से बचते निकले.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट