द एचडी न्यूज डेस्क : राजद सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे व बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव अभी थोड़ी देर पहले रिचेल से सगाई कर ली है. साथ ही थोड़ी देर बाद तेजस्वी यादव शादी भी करेंगे. बता दें कि दिल्ली की सैनिक फार्म हाउस में सगाई हुई. केवल इस समारोह में परिवार के सदस्य मौजूद हैं.
आपको बता दें कि बड़ी बहन मीसा जो बुधवार तक शादी की जानकारी नहीं होने की बात कह रही थीं, वो दूल्हा-दुल्हल के साथ स्टेज पर दिख रही हैं. गोल्डन कलर की शेरवानी में तेजस्वी बिल्कुल राजकुमार लग रहे हैं. वहीं, लाल रंग के लहंगे में उनकी पत्नी रिचेल बला की खूबसूरत लग रही हैं. शादी स पहले तेजस्वी गुलाबी साफा बांधे हुए दिखे. इस लुक में भी वे काफी हैंडसम दिखे.
दरअसल, तेजस्वी यादव की शादी भी हो गई. तेजस्वी की शादी में पिता लालू यादव की पहली तस्वीर सबके सामने आयी है. लालू के अलावा बड़े भाई तेजप्रताप यादव, उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव सहित कई और नेता की शामिल होने की खबरें आ रही है.