पटना : बिहार में कुशेश्वर स्थान और तारापुर विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में प्रचार का दौर तेज हो गया है. राजद नेता तेजस्वी यादव लगातार चुनावी दौरा कर रहे हैं. कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के दौरे के बाद उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार सुबह कुशेश्वर स्थान में प्रचार करने के लिए पहुंचे. इसी दौरान उनकी गाड़ी एक ऐसी जगह से गुजरी जहां की रोड बेहद खराब थी. तेजस्वी यादव ने इस रोड का वीडियो ट्वीट कर नीतीश कुमार की सरकार के 16 साल के विकास कार्यों पर सवाल उठाया है.
तेजस्वी यादव ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, ’16 वर्षों के CM नीतीश कुमार को खुली चुनौती देता हूं कि 16 वर्षों तक उन्हें लगातार विजयी बनाने वाले कुशेश्वर स्थान क्षेत्र में वो एक बार सड़क मार्ग से घुम कर देख लें. अगर उनका भ्रम और कमर की हड्डी ना टूट जाए तो जो कहे! वो जनता व सच्चाई से डरते है इसलिए हेलिकॉप्टर से उड़ते है.’
इसके पहले तजस्वी यादव ने कुशेश्वर स्थान की एक जनसभा में कहा, ‘जनहित के असल मुद्दे क्या हैं? शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, सड़क, पेय जल, उद्योग, रोजगार, नौकरी. पर BJP-JDU किन बातों से भाई को भाई से लड़ाती है? मंदिर, मस्जिद, गाय, गोबर, पाकिस्तान, अफगानिस्तान!’
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ’15 साल से जदयू-भाजपा ने कुशेश्वर स्थान को धोखा दिया है, लोगों को बेवक़ूफ़ बनाया है. जनता समझदार है, सब जानती है.’ राजद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, आज कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र में गांव स्तर पर अनेक नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया. लोगों का प्यार और समर्थन पाकर अभिभूत हूं. विगत 16 वर्षों से यहां जेडीयू के विधायक और मुख्यमंत्री है लेकिन समस्याओं का अंबार है. जन विरोधी एनडीए सरकार से त्रस्त जनता बदलाव को तरस रही है.
वहीं तारापुर विधानसभा क्षेत्र में भी प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव ने मछली पकड़ते हुए तेजस्वी यादव का एक वीडियो ट्विटर पर राजद की तरफ से शेयर किया गया था जिसमें लिखा गया कि आज नीतीश कुमार जी की स्टाइल में ‘छोटी मछली’ को पकड़ा है (पर नीतीश जी की तरह जानबूझकर नहीं! Smiling face), पर जब सरकार में आएँगे तो ‘बड़ी मछलियों’ अर्थात पर्दे के पीछे के असली भ्रष्ट ‘खिलाड़ियों’ को पकड़ेंगे.
आपको बता दें कि दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में महागठबंधन टूट चुका है. दोनों सीटों पर कांग्रेस और आरजेडी ने अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं. तेजस्वी यादव को चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल जैसे युवा नेताओं को प्रचार में उतार दिया है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट