PATNA – बिहार विधानसभा के भवन के शताब्दी समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को पटना पहुंचे थे। कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने भी स्वागत भाषण दिया था जिसमें तेजस्वी कई बार अटक गए थे। इसको लेकर बीजेपी ने राजद पर निशाना साधा है।
बीजेपी कोटे से मंत्री आलोक रंजन झा ने कहा की तेजस्वी तैयारी के साथ प्रधानमंत्री के सामने बोलने नहीं गए थे, तैयारी कर के जाते तो लड़खड़ाते नही। तैयारी होती तो लिखी लिखाई बाते नहीं पड़ते। मंत्री आलोक रंजन ने कहा जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की बात नेता प्रतिपक्ष ने उठाई,वह राजनीतिक स्थल नहीं था। वहाँ राजनीति नही करनी थी बिहार के विरासत और इतिहास पर बात करनी थी।
पटना से विशाल भरद्वाज की रिपोर्ट