पटना : बिहार विधानसभा के दो सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. जिसको लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. पक्ष और विपक्ष लगातार आमने-सामने है. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आग उगल रहें हैं. तेजस्वी यादव नीतीश कुमार की नाकामियों को जनता के सामने रख रहे हैं.
मीडिया के माध्यम से और लगातार यह सवाल उठा रहे हैं कि नीतीश कुमार किस मुंह से उपचुनाव में वोट मांगने जा रहे हैं क्योंकि उन्होंने सिर्फ विकास का ढिंढोरा पीटा कोई विकास नहीं किया. यह हम नहीं कह रहे हैं कि नीति आयोग की रिपोर्ट साफ-साफ बयां कर रहे हैं अगर नीतीश जी ने बिहार में अच्छा काम किया होता तो यह उपचुनाव की नौबत ही नहीं आती. हमारे जो माननीय विधायक है उनको प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़े, इलाज कराने के लिए दिल्ली तक जाना पड़ा.
बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी लचर है लोग तो यह कहते हैं कि बिहार में कमरतोड़ महंगाई के साथ कमरतोड़ सड़क भी है. जनता ने इतना आशीर्वाद दिया भरोसा जताया लेकिन नीतीश कुमार ने जनता को मूर्ख बनाने का काम किया पूरी जनता परेशान है.
आगे तेजस्वी ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि दोनों सीटों पर राजद के प्रत्याशी ही भारी बहुमत से जीतेंगे और हम नीतीश कुमार को एक चैलेंज देते हैं कि पूरा का पूरा कुशेश्वरस्थान विधानसभा सड़कों के माध्यम से घूम के दिखाएं. उन्होंने इतना सड़कों का जाल बिछा दिया है लेकिन मैं उनको चैलेंज करता हूं कि वह पूरा का पूरा कुशेश्वरस्थान विधानसभा सड़कों के माध्यम से घूम के दिखाएं. वह तो हवा हवाई नेता है, हवा के माध्यम से जाएंगे. हेलीकॉप्टर से जाने में कोई बुराई नहीं है सभी लोग जाते हैं अगर समय कम हो तो लेकिन वह तो बिहार के मुख्यमंत्री हैं, उन्हें तो सड़कों के माध्यम से एक बार जाना ही चाहिए और देखना चाहिए कि पिछले 15 सालों में क्या कुछ विकास हुआ है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट
