पटना : बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मंगलवार को मधुबनी के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हुए हमले की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने निंदा की है. उन्होंने कहा है कि विरोध करने का यह तरीका बिल्कुल गलत है. अगर किसी को किसी का भी विरोध करना है तो वो लोकतांत्रिक तरीके से करें. इस तरह से विरोध करना बिल्कुल गलत है.
तेजस्वी यादव ने मंगलवार की रात अपने ट्वीट में लिखा है कि आज चुनावी सभा में किसी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर प्याज फेंकी. यह पूर्णत: निंदनीय, अलोकतांत्रिक और अवांछनीय व्यवहार है. लोकतंत्र में प्रतिरोध की अभिव्यक्ति सिर्फ मतदान में होनी चाहिए और इसके अलावा कोई भी तरीका स्वीकार्य नहीं हो सकता.

आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में जब मंच से अपना भाषण दे रहे थे और जदयू प्रत्याशी सुधांशु शेखर के लिए वोटिंग की अपील कर रहे थो तो नीचे से मंच की ओर किसी शख्स ने प्याज फेंके. इस दौरान प्याज फेंकने वाले शख्स ने लगातार नारेबाजी की और कहा कि शराब खुलेआम बिक रही है, तस्करी हो रही है लेकिन आप कुछ नहीं कर पा रहे हैं.