PATNA: भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच की ओर से पटना के बापू सभागार में परशुराम जयंती मनाई गई। परशुराम जयंती में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा रिश्ते अचानक से नहीं बिगड़ते और अचानक से सुधरते भी नहीं हैं। परशुराम जयंती में वोट की राजनीति के लिए नहीं आया हूं, केवल आप लोगों का विश्वास जीतने आया हूं, आप लोगों का साथ चाहिए।
कौन सा ऐसा धर्म है या कौन सी ऐसी जाती है जहां पर बेरोजगारी नहीं है। आप लोगों का समाज पढ़ा लिखा है बुद्धिजीवी है। अगर आप लोग चाह लीजिएगा, बेड़ा उठा लीजिएगा तो महंगाई भी खत्म होगी और बेरोजगारी भी। उन्होंने फिर एक बार कहा कि नीतीश की सरकार चोर दरवाजे से बनी है। यदि उलट पुलट का खेल नहीं होता तो तेजस्वी यादव की सरकार बन गई होती। तेजस्वी ने अपने वायदे का जिक्र करते हुए कहा कि दस लाख युवाओं को रोजगार का वायदा मैने किया था। सरकार बनी तो वादा निभाउंगा। भाजपा जदयू की सरकार ने 19 लाख रोजगार देने की बात कही मगर अभी तक इसपर कोई काम नहीं कर रही है सरकार।
पटना से विशाल की रिपोर्ट।