रांची : बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव अपने पिता व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से रांची के रिम्स में मुलाकात कर बाहर निकले. अभी अभी तेजस्वी यादव और झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख और सत्यानंद भोक्ता रिम्स पहुंचे हैं. लालू यादव से रिम्स में मिलने पहुंचे मंत्री बादल पत्रलेख और श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता को पुलिस ने रोक दिया. इस क्रम में तेजस्वी ने मीडिया से कोई बात नहीं की. सीधे लालू प्रसाद से मिलने के लिए चले गए.

तेजस्वी बिहार चुनाव 2020 के बाद पहली बार लालू से मिलने आए हैं. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के बाद वे बिहार में आगे की सियासत पर चर्चा कर सकते हैं. चारा घोटाले के चार मामलों में जेल की सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे राजद नेता तेजस्वी यादव उनसे मुलाकात करने शुक्रवार को रांची पहुंचे. वे यहां रेडिशन ब्लू होटल में ठहरे हैं. वे आज अपने पिता से मिलेंगे. शनिवार को लालू से मुलाकातियों का दिन होता है.
इस दिन तीन लोगों को लालू प्रसाद यादव से मिलने की इजाजत दी जाती है. तेजस्वीत यादव बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के बाद पहली बार अपने पिता से मिलने पहुंचे हैं. इस बार बिहार चुनाव में राजद-कांग्रेस महागठबंधन ने एनडीए को कड़ी टक्कंर दी है. महागठबंधन को इस चुनाव में 110 सीटें हासिल हुई. एनडीए ने मुख्यकमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में 125 सीटें जीतकर बिहार में अपनी सरकार बनाई है.

तेजस्वी पहुंचे रांची, आज करेंगे लालू से मुलाकात
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजद नेता तेजस्वी यादव शुक्रवार की शाम रांची पहुंचे. बिहार विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार रांची पहुंचे तेजस्वी रिम्स में इलाजरत अपने पिता लालू प्रसाद से शनिवार को मुलाकात करेंगे. शुक्रवार को होटल रेडीशन ब्लू में राजद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात की और उन्हें बिहार चुनाव में राजद की अगुआई में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन की बधाई दी.
2020 में तीसरी बार तेजेस्वी पहुंचे पिता लालू प्रसाद से मिलने
रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मिलने शुक्रवार को उन्हें छोटे बेटे और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजेस्वी यादव रांची पहुंचे है. आज करीब 11 बजे वे रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करेंगे. इस साल का यह तीसरी बार होगा जब तेजेस्वी पिता से मिलने रांची पहुंचे है.
इससे पहले तेजस्वी यादव ने 12 फरवरी और 11 जून को पिता से मुलाकात की थी. 11 जून को उन्होंने अपने पिता का जन्मदिन भी पेइंग वार्ड में केक काटकर मनाया था. हालांकि लालू प्रसाद जितने भी दिन बंगले में रहे तेजस्वी बिहार चुनाव में व्यस्त होने के कारण उनसे मिलने नहीं आ सके. आज पिता से मुलाकात के दौरान दोनों के बीच घंटों राजनीतिक बातचीत हो सकती है.

नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार आज करेंगे मुलाकात
सूत्रों की मानें तो बिहार चुनाव में अपने छोटे बेटे के प्रदर्शन से लालू प्रसाद काफी खुश थे. चुनाव के बाद राजद की सरकार नहीं बनने से दुखी लालू प्रसाद ने सरकार गिराने की कवायद भी शुरू कर दी थी, रिम्स से ही दूसरे पार्टी के विधायकों को मंत्री मंडल में जगह देने के वादे किए जा रहे थे. इसी बीच करीब 20 दिन पूर्व बिहार से एक ऑडियो वायरल हुई थी, जिसमें लालू प्रसाद बिहार में सरकार गिराने की बात कर रहे थे. हालांकि अब तक ऐसा हो नहीं सका और रिम्स की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई. उन्हें बंगले से निकालकर वापस पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया.
गौरी रानी की रिपोर्ट