द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के बाहर फंसे लोगों को वापस मजदूर, छात्र-छात्रा, श्रद्धालु और अन्य लोगों के हक़ में केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इसी को लेकर एक बार फिर से बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निशाना साधा है. दरअसल, नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को ट्वीट के जरिए धन्यवाद कर रहे थे. लेकिन तेजस्वी ने इस बीच घेराबंदी कर दी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से बिहार आने को इच्छुक प्रवासी मजदूरों, छात्र-छात्राओं, श्रद्धालुओं व पर्यटकों तथा अन्य लोगों को आने में सुविधा होगी और उन्हें बड़ी राहत मिलेगी.
बस फिर क्या तेजस्वी ने नीतीश के ट्वीट पर उनको घेर लिया. तेजस्वी ने नीतीश कुमार के इस बयान पर आश्चर्य जताते हुए पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि बिहारियों को ‘आना’ नहीं ‘लाना’ होगा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि शब्दों की बाजीगरी से कर्तव्य की इतिश्री नहीं की जा सकती. नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं और सरकार में होने के कारण उनका दायित्व है कि वह बिहारियों को सकुशल वापस लाएं.
तेजस्वी ने आगे कहा है कि मुख्यमंत्री इस तरह शब्दों की बाजीगरी से अपना पल्ला नहीं झाड़ सकते. आपको बता दें कि तेजस्वी इसके पहले भी बिहार के बाहर फंसे लोगों को वापस लाने के लिए नीतीश सरकार से आग्रह करते रहे हैं. कोटा से छात्रों को नहीं लाने की बात पर भी तेजस्वी ने नीतीश पर खूब निशाना साधा है. हालांकि केंद्र सरकार द्वारा बाहर फंसे लोगों को वापस लाने की बात ने बड़ी राहत दी है. इसको लेकर सरकार ने गाइडलाइन भी जारी की है.