द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आज थोड़ी देर पहले राबड़ी आवास पर प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी ने कहा कि सीएम भ्रष्टाचार को लेकर फीसदी चुप हैं. तेजस्वी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर तंज किया. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश करप्शन पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं.
वहीं तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि नल जल योजना में भारी मात्रा में गड़बड़ी की गई है. डिप्टी सीएम ने रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाया है. जदयू के नेताओं ने भी जमकर लाभ उठाया है. सीएम को जानकारी पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. तेजस्वी ने चुन-चुनकर बिहार सरकार, बीजेपी और जदयू पर निशाना साधा है.
तेजस्वी पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस घोटाले का प्रर्दाफाश राम प्रकाश महतो ने की थी. अगस्त 2020 में पहली बार राम प्रकाश महतो ने इस घोटाले का पर्दाफाश किया लेकिन उसके बाद कोई जांच नहीं हुई. जांच नहीं होने के बाद फरवरी 2021 को राम प्रकाश महतो ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस संबंध में पत्र लिखा और पूरे मामले को रखा लेकिन तब भी इस मामले पर संज्ञान नहीं लिया गया.
तेजस्वी ने आगे कहा कि लोगों के घरों तक जल तो नहीं पहुंचा लेकिन कुछ नेताओं के बैंक खातों तक धन जरूर पहुंच गया है. तेजस्वी ने सवाल उठाया कि इस मामले पर आज तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया कि वे 50 पंचायतों का नाम बता दें जहां यह नल जल योजना ढंग से काम कर रहा हो.
तेजस्वी ने कहा कि जदयू और बीजेपी के नेता और उनके परिजनों को इसकी बागडोर सौंपी गई है. उन्हें इस योजना का ठेका दिया गया जबकि नियमावली यह है कि अनुभवी व्यक्ति को ही इसका ठेका दिया जाना है. लेकिन जिनके पास इस काम का कोई अनुभव नहीं है उन्हें यह ठेका दे दिया गया. तारकिशोर प्रसाद के दामाद, पुत्र वधु और साले को यह ठेका दिया गया.
आपको बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम पर सरकारी योजना का ठेका अपने परिजनों को देने का आरोप लगा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता के गृह जिला कटिहार में नल जल योजना के तहत उनके परिजनों को जो 53 करोड़ का टेंडर दिया गया, उसमें बड़ा घोटाला हुआ है. बुधवार की रात डिप्टी सीएम रेणु देवी के आवास पर बीजेपी कोटा के सभी मंत्रियों ने बैठक की. बैठक के बाद सभी एक-एक कर बाहर निकले.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट