द एजडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना संकट के बीच क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ते ही जा रहा है. सूबे में आए दिन क्राइम कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रही है. इस बीच बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार पर रोज हमलावर हो रहे हैं. तेजस्वी सोशल मीडिया के माध्यम से सीएम और सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं.
बिहार में कोरोना संकट में क्राइम को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है. गोपालगंज कांड़ को लेकर तेजस्वी यादव के मुखर होने के बाद सत्ताधारी पार्टी जेडीयू नेता प्रतिपक्ष को लालू-राबड़ी राज की याद ताजा करा रही है. वहीं तेजस्वी यादव की तरफ से भी नीतीश सरकार पर गंभीर वार किए जा रहे हैं. अब तो नीतीश राज को कोरोना से तुलना की गई है.
तेजस्वी यादव ने आज सुबह-सुबह ट्वीट कर नीतीश सरकार पर बड़ा राजनीतिक वार किया है. तेजस्वी यादव ने बिहार की सरकार को कोरोना की संज्ञा दे दी है. तेजस्वी ने कहा कि इस मानवीय संकट के समय, बिहार में शासन और कोरोना वायरस में एक अजीब समानता है. वे दोनों अदृश्य, खतरनाक हैं और लोगों के जीवन के साथ खेल रहे हैं.
तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार की सरकार में लोग सुरक्षित नहीं है. सत्ता के संरक्षण में पल रहे गुंड़े जब जिसे चाह रहे मौत के घाट उतार दे रहे हैं. ऐसे में बिहार की सरकार कोरोना की तरह खतरनाक हो गई है. दोनों अदृश्य होकर जान से खेल रहे हैं.