द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में चुनावी साल है. अगर सब कुछ सामान्य रहा तो साल के अंत में विधानसभा चुनाव होगा. चुनाव की वजह से सूबे में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है. विपक्ष लगातार सत्ता- पक्ष को घेर रही है और उन्हें सवालों के कठघरे में खड़ा कर रही है. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश पर निशाना साधा है.
तेजस्वी ने ट्वीट के जरिए कहा कि मजदूरों को दाने-दाने से मोहताज करने वाली सरकार पेट्रोल-डीजल का रेट बढ़ा, किसके लिए तिजोरी भर रही है ? तानाशाही जनविरोधी सरकार को झुकाएंगे. हर पंचायत से विरोध का बिगुल बजाएंगे. तेजस्वी ने कहा कि पांच जुलाई को पांच किलोमीटर साइकिल चलाएंगे.