द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आज बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी ने कहा कि हमारे साथी के साथ धक्का-मुक्की की गई जिसकी हम निंदा करते हैं. उस अधिकारी पर कार्यवाही की मांग हमने की है. यहां पत्रकार और जनप्रतिनिधियों के साथ मारपीट होती है इसकी जितनी निंदा की जाए कम है.
तेजस्वी ने आगे कहा कि थानेदार विधानसभा कैंपस में नेता के साथ धक्का-मुक्की करता है. उससे वरीय अधिकारियों का मन कितना बढ़ा हो सकता है. इनके सरकार में अफसरशाही हावी है. बिहार में ‘लॉ एंड ऑर्डर’ सरकार के हाथ से बाहर हो गया है. मेरे पिता के शासनकाल से जबकि इनके शासनकाल में 101 फीसदी अपराध बढ़े हैं. 2005 में बिहार 26वें स्थान पर था आज पुलिस का ही इनकाउंटर हो रहा है.
शराबबंदी भगवान भरोसे है. घटना के बाद नीतीश कुमार समीक्षा बैठक के नाम पर भिक्षा बैठक करते हैं. जो आरसीपी टैक्स देता है उसका काम होता हैं. सरदार पटेल और नरेंद्र मोदी दोनों गुजरात से इसपर टिप्पणी नहीं करेंगे लेकिन हम किसानों के मुद्दों बेरोजगारी पर हम सवाल जरूर पूछेंगे. बीजेपी के नेता के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता जिसे मानती है वो नेता होता है. ये नीतीश जी चीफ मिनिस्टर नहीं चिप मिनिस्टर हैं.
उनके मंत्री जानकारी के आभव में कुछ भी बोलते रहते है. उनके जमुई विधायक ने सवाल खड़े किए हैं. अभी बहस असल मुद्दे के बजाए अन्य चीजों पर हो रहे हैं. ये होडिंग लगाए अबकी बार मोदी सरकार पर. आज पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट