द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विधानसभा चुनाव अपने चरम मुकाम पर पहुंच चुका है. पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है. दूसरे चरण के प्रचार जारी है. बिहार चुनाव को लेकर ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां जारी हैं. इस बीच जनता का हुजूम नेताओं का भाषण सुनने के लिए आता है. और देखते ही देखते यह भीड़ हेलिकॉप्टर तक आ जाता है. जिसके कारण कई बार हादसों का खतरा बढ़ जाता है. ऐसा ही कुछ वाकया बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ हुआ.
इस बारे में तेजस्वी यादव ने कहा कि सुरक्षा देना प्रशासन का काम है. हमारी पार्टी की ओर से कई बार चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा गया है. अब सुरक्षा की जिम्मेदारी तो प्रशासन की ही है.
वहीं सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने इस बार नए मुद्दों को उठाया है. तेजस्वी यादव ने कहा पढ़ाई, दवाई, सिंचाई और कमाई इन मुद्दों को लेकर हम लोग काम करेंगे. आज बिहार में चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगार और बेरोजगारी है. लोगों के लिए रोजगार एक प्रमुख मुद्दा है और इन्हीं मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 15 सालों में नीतीश कुमार ने कभी भी रोजगार और अन्य अहम मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया है. हमारी सरकार आएगी तो सबसे पहले पढ़ाई, दवाई, सिंचाई और कमाई पर ही काम करेगी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट