द एजडी न्यूज डेस्क : बिहार में विपक्ष के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं. तेजस्वी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा कि सीएम चुनाव में जुटे हैं, बिहार की जनता का कोई ध्यान नहीं. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में बढ़ते संक्रमण पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है.
आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज नया पोस्टर जारी किया है. तेजस्वी ने पोस्टर लगाया. आरजेडी कार्यालय में सीएम का पोस्टर लगाया है. मुख्यमंत्री के गायब रहने पर तंज किया गया है. तेजस्वी यादव विधानसभा चुनाव को लेकर बोले हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को हम बताएंगे क्या होना चाहिए. आयोग को सभी दलों की बैठक बुलानी चाहिए.
आरजेडी ने राजधानी पटना में पोस्टर लगाया. 90 दिन हो गया सीएम बाहर नहीं निकले. कोरोना महामारी को भगवान भरोसे छोड़ा. देश में सबसे धीमी जांच बिहार में हो रही है. डोर टू डोर स्क्रीनिंग के आंकड़े जारी नहीं. 30 लाख बाहरी मजदूरों की जांच कब होगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उन्हें रोजगार देना है. सीएम NMCH और PMCH क्यों नहीं गए. बिहार में कितने वेंटिलिटर लगाए गए ? जदयू-बीजेपी लाशों के ढेर पर चुनाव कराएंगे?
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट