द एचडी न्यूज डेस्क : पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब होते हुए विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार का जनादेश जो था, वो बदलाव का था. सब लोग जानते थे कि मेवालाल चौधरी पर किस मामले में एफआईआर दर्ज है. इसके बावजूद उन्हें टिकट दिया जाता है. और जब वो जीतकर आते हैं तो उन्हें मंत्री बनाया जाता है. हमने लगातार इसके आवाज उठाई. अभी तो दर्जनों मंत्री हैं जिन्हें नीतीश कुमार ने मंत्री बनाने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पिछले कार्यालय में मुजफ्फरपुर बालिका कांड में जिनकी संलिप्तता थी. वो मंत्री बनकर घुम रहे थे. हम लोग भष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं और उठाते रहेंगे. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को हार पर मंथन करने की सलाह दी है.
संजय कुमार की रिपोर्ट