पटना : दिवंगत सांसद मो. शहाबुद्दीन के निधन के बाद पहली बार उनके परिवार वालों से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई है. दरअसल, दिवंगत सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब की तबीयत खराब है. पटना के एक बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार की देर रात हिना शहाब का हाल जानने अस्पताल पहुंचे. तेजस्वी ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मुलाकात की. उनकी मां हिना शहाब की तबीयत के बारे में जानकारी ली. इस दौरान काफी देर तक तेजस्वी और ओसामा एक साथ बैठे रहे.
आपको बता दें कि मंगलवार रात तक तेजस्वी यादव पटना में थे. जहां वह अपने आवास पर लोगों को समस्याओं को सुन रहे थे. लेकिन शहाबुद्दीन के परिवार से मिलना, कहीं न कहीं इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि जो चूक शहाबुद्दीन को लेकर पार्टी की तरफ से गई, वह गलती उनकी पत्नी के साथ नहीं की जाएगी. कहीं न कहीं शहाबुद्दीन के परिवार को अपनी पार्टी से दोबारा जोड़ने की दिशा में तेजस्वी की यह बड़ी राजनीतिक कोशिश है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट