द एचडी न्यूज डेस्क : बीमार पिता व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत को लेकर पिछले कुछ दिनों से बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव व पूर्व सीएम राबड़ी देवी दिल्ली में थे. लेकिन आज दोनों पटना लौट चुके हैं. पटना एयरपोर्ट पर ही मीडिया से रूबरू हुए. तेजस्वी यादव पटना एयरपोर्ट से सीधे बिहार विधानसभा पहुंचे. क्योंकि बुधवार से बिहार विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है. बिहार विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगा.
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा की सर्वदलीय बैठक समाप्त हुई. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बैठक के बाद कहा कि कोरोना जांच में हो रही गड़बड़ी पर सदन को जानकारी दी थी. सीएम नीतीश कुमार ने सदन में जांच कमेटी के गठन की बात कही थी. अभी तक जांच कमेटी का कोई पता नहीं.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा सत्र को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती थी यह सत्र कुछ दिनों का ही हो, मगर विपक्ष के विरोध के बाद सत्र को विस्तारित किया गया. विरोध और गड़बड़ी को दबाने में सरकार लगी रहती है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट