द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते पक्ष और विपक्ष के बीच सियासत चल रही है. कोरोना संकट के बीच बिहार के बाहर फंसे मजदूरों के मुद्दे को लेकर एक बार फिर से तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर हमला किया है.
तेजस्वी यादव ने आज मंगलवार को एक बार फिर से ट्वीट कर यह मुद्दा उठाया है और नीतीश सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि हर संकट में सरकार को ग़रीब के सबसे करीब होना चाहिए. लेकिन बिहार सरकार ठीक इसका विपरीत कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि दूसरे प्रदेशों में लाखों ग़रीब मज़दूरों को उनके हालात पर छोड़ देना शर्म की बात है. सभी बिहारवासियों को अपने ग़रीब भाईयों के पक्ष में मज़बूती से आवाज़ उठानी चाहिए. ऐसे मुश्किल हालात में हम उन्हें छोड़ नहीं सकते.
उन्होंने अगले ट्वीट में कहा कि माने, मुख्यमंत्री नीतीश जी प्रधानमंत्री मोदी जी से पूछे बग़ैर बिहार के हित में कोई फ़ैसला नहीं ले सकते या ले पाते हैं या उनको लेने नहीं दिया जा रहा है.@NitishKumar जी, 12 करोड़ बिहारियों के जनादेश की सौदेबाज़ी और अपमान के बाद भी आपके साथ ऐसा व्यवहार अख़रता है.
इससे पहले भी तेजस्वी यादव लॉकडाउन में बाहर फंसे हुए बिहार के मजदूरों की परेशानी को लेकर सीएम नीतीश पर हमला कर चुके हैं. तेजस्वी के साथ उनके बड़े भाई तेजप्रताप और राजद चीफ लालू यादव भी इस मुद्दे पर नीतीश सरकार पर हमला बोल चुके हैं.