द एजडी न्यूज डेस्क : कोरोना की चपेट में हर आम और ख़ास आ चुका है. चाहे पॉलिटिकल कोरिडोर हो या बॉलीवुड. इसी कड़ी में पक्ष और विपक्ष के बीच आरोपों का दौर सा चल रहा है. अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर सीधा आरोप लगाया है. तेजस्वी ने कहा है कि दोनों कोरोना को छिपा रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार के सत्तासीन बड़े नेता कोरोना से जुड़ी जानकारी में हेरफेर कर रहे हैं और असलियत को छिपा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पारिवारिक सदस्यों समेत सीएम आवास में 85 लोग पॉजिटिव पाए गए.
तेजस्वी ने आगे कहा कि 24 घंटे डिप्टी सीएम सुशील मोदी के साथ रहने वाले निजी स्टाफ और अनेक लोग संक्रमित पाए गए हैं लेकिन इसके बावजूद सही जानकारी सामने नहीं आ रही. कैसे यादव का आरोप है कि बिहार में कोरोना संक्रमण से जुड़ी जानकारियों को छिपाया जा रहा है.