पटना: भागलपुर-जमालपुर रूट होकर पहली बार राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को चली है। भागलपुर के लोगों की यह वर्षों पुरानी मांग थी। लेकिन, अगरतला से चली तेजस राजधानी एक्सप्रेस हादसे का भी शिकार होने से बच गयी। बताया जाता है कि सहिबगंज-भागलपुर रेलखंड पर परिचालन के पहले दिन ही ट्रैक पर असमाजिक तत्व के द्वारा पत्थर रखकर बड़े हादसे को अंजाम देने की साजिश रची थी। हालांकि तेजस राजधानी बाल-बाल बच गयी परंतु पत्थर से टकराने पर इंजन का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
असामाजिक तत्वों ने पटरी पर रखा था पत्थर
बता दें कि तेजस एक्सप्रेस अगरतला से आनंद विहार के लिए रवाना हुई। इसी दौरान जब महराजपुर के पास शरारती तत्वों ने पटरी पर एक पत्थर का आधा टुकड़ा रख दिया था। जिससे ट्रेन टकरा गयी और इंजन का पार्ट क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि किसी तरह की बड़ी अनहोनी नहीं हुई और ट्रेन सुरक्षित आगे निकल गयी। इस घटना के बाद ट्रेन कुछ मिनटों के लिए वहीं रूकी रही। बुधवार को ट्रेन तय समय से पहले ही भागलपुर पहुंच गयी जहां पहली बार पहुंची राजधानी एक्सप्रेस का स्वागत किया गया।