द एचडी न्यूज डेस्क : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव का आज 33वां जन्मदिन है. लालू यादव, मां राबड़ी देवी, छोटे भाई व विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सहित पार्टी के कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. कोरोना को बढ़ते मामले को देखते हुए उन्होंने अपने सरकारी आवास पर ही गुरुवार की रात केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया.
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर तेजप्रताप यादव को जन्मदिन की बधाई देने वाले लोगों का ताता लगा हुआ है. बता दें कि पिछले साल जन्मदिन के मौके पर तेजप्रताप यादव ने लॉकडाउन प्रभावित लोगों को खाना भी खिलाने का पहल की थी. उन्होंने लालू की रसोईया नाम से इस पहल की शुरुआत की थी.
इतना ही नहीं तेजप्रताप यादव हर साल अपने जन्मदिन के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन करते हैं. उनके कार्य कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ता समेत सैकड़ों लोग बधाई देने आते हैं. लेकिन इस साल कोरोना महामारी की वजह से बहुत कम लोगों से मुलाकात कर पा रहे हैं. लोग तेजप्रताप यादव को फोन और ट्विटर करके जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट