द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में मंत्रीमंडल विस्तार पर राजद नेता व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट विस्तार तो हो गया बिहार का विस्तार कब होगा.
मंत्रिमंडल का विस्तार तो कर दिए लेकिन बिहार का विस्तार अभी तक नहीं हुआ है, क्राइम चरम पर है और इसको कंट्रोल करने में सरकार पूरी तरह फेल है, घटनाएं रोज बढ़ रहा है. किसी भी व्यक्ति को कोई भी मंत्री पद मिले उसे निभाना चाहिए. अब आप बिहार में शिक्षा की स्थिति को देखे तो शिक्षा में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हो रहा है. बिहार का शिक्षा पूरी तरह डैमेज हो चुका है.
स्वास्थ्य के क्षेत्र की बात करे तो अभी भी अस्पताल में मरीजों को नीचे लेटाया जाता है, डॉक्टर फोन नही उठाते हैं. ऐसा मामला मेरे हसनपुर से आया और हमने फोन किया डॉक्टर तो वो फोन नहीं उठा रहे हैं. ऐसी स्थिति है कि अगर जनप्रतिनिधि भी फोन करे तो वो नही उठाते हैं.
ये तो मंत्रिमंडल का विस्तार कर रहे हैं सरकार बना रहे हैं गिरा रहे हैं, घोटाले कर रहे हैं लेकिन आम जनता का इससे क्या भला होगा इसका जवाब उन्हें देना होगा. आज यहां तिरहुत और पटना प्रमंडल में संगठन को नए रूप से विस्तार किया गया है और छात्र में नौजवानों की भूमिका बढ़ाई गई है सभी को नई जिम्मेदारी दी गई है और ये अपने दायित्व का अच्छा से निर्वहन करेंगे.
मंत्रिमंडल में दागी चेहरे पर बोले ऐसे ही लोग मंत्री बनेंगे. इनके सरकार में और नीतीश कुमार को ये दिख नहीं रहा. क्योंकि इनके आंखों पर पर्दा छा गया है. अभी ये चैन की नींद में सोए हुए हैं जब ये जागेंगे तब इन्हें सभी चीजें दिखाई देगी की आपके कमरे चोर या डकैत बैठा हुआ है. बिहार की जनता आपको देख रही है कि किस तरह से अन्याय हो रहा है.
आजादी पत्र को लेकर हमने युवाओं को एक टारगेट दिया था. उसमें अभी तक 25 से 30 हजार पत्र केवल पटना प्रमंडल से आया है और भी पत्र अभी कलेक्ट हो रहे हैं. चार फरवरी को 10 हजार से अधिक पत्र जीपीओ से भेजा जा चुका है और अभी बिहार के सभी जिलों से पत्र को कलेक्ट किया जा रहा है. ये हमारा अभियान है और ये हमारा आंदोलन है और हम अपने दायित्व का पालन कर रहे हैं.
लालू यादव जी समाजिक न्याय के पुरौधा हैं और उनके चाहने वाले लोग जहां कहीं भी हैं चाहे वो भारत के बाहर के ही क्यों न हो वो लोग भी आजादी पत्र भेजने का काम कर रहे हैं. सभी लोग जानते हैं कि किस तरह से झूठे मुकदमे में उन्हें फंसाया गया है. केवल उन्हें पोलिटिकल हरासमेंट करने का काम किया जा रहा है. अभी उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है डॉक्टर की टीम लगी हुई है और स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार के आसार हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट