द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने एक नए अंदाज में पीएम मोदी पर निशाना साधा है. तेजप्रताप ने ट्वीट कर लिखा है- अरे काहे जिद्द करते हो भाई..! It’s 5.6″, not 56″. बता दें पूरा विपक्ष पीएम मोदी के 56 इंच वाले बयान को लेकर निशाना साध रहा है. अब तेजप्रताप यादव ने एक नई बात कह दी है कि पीएम का सीना 56 इंच का नहीं बल्कि 5.6 इंच का है.
लद्दाख में LAC पर चीन के साथ हिंसक झड़प में 20 जवानों के शहीद होने को लेकर देशभर में गुस्सा है. इसको लेकर पीएम मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. जिसमें सारा विपक्ष शामिल हुआ था. लेकिन राजद को इस मीटिंग में आने की अनुमति नहीं मिली. जिसके कारण तेजस्वी ने अपना आक्रोश दिखाया. कहीं ना कहीं तेजप्रताप ने भी इसको लेकर नाराजगी जताई है और पीएम के 56 इंच वाले सीने को 5.6 इंच का सीना बताया है.