द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक खबर है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व राजद नेता तेजप्रताप यादव ने आज पटना के मुख्य डाकघर में पहुंचे. अपने पिता व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के रिहाई के लिए मुहिम चला रहे हैं. जिसको आजादी पत्र कहा जा रहा है. पटना में अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य डाकघर पहुंचे.
तेजप्रताद यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि एक समाजवादी विचारधारा की स्वतंत्रता के लिए मुहिम चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार के तमाम ज़िलों से आए लाखों ‘आज़ादी पत्र’ को आज पटना स्थित जीपीओ जा कर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पते पर पोस्ट करवाया. जनमानसों की आवाज़ को सुना जाएगा, महामहिम से ऐसा उम्मीद करते हैं.
तेजप्रताप यादव ने कहा कि हमलोगों ने अभी तक एक लाख पोस्टकार्ड भेजा है. अभी 50 हजार पोस्टकार्ड राष्ट्रपति को भेजा गया है. उनके चाहने वाले भारत हीं नहीं बल्कि पूरे विश्व में हैं. जो उनके चाहने वाले है सबलोग लिखने का काम करेंगे. सीएम नीतीश कुमार पर उन्होंने कहा कि उनकी नींद अभी तक नहीं खुली है और जब भी खुलती है तो हमारे ऊपर ही खुलती है. मंत्रिमंडल विस्तार पर उन्होंने कहा कि देख लीजिए कितने दागी चेहरे आए हैं. अगर ऐसे मंत्री आएंगे तो बिहार कैसे चलेगा. वैसे भी बिहार का ग्राफ कहा जा रहा है देख लीजिए.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट