द एचडी न्यूज डेस्क : उत्तर प्रदेश के कुख्यात क्रिमिनल विकास दुबे की गिरफ्तारी पर बिहार डीजीपी ने मध्य प्रदेश पुलिस को बधाई क्या दे दी, उनके ऊपर सवाल खड़े हो गए हैं. बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी के नेता तेजप्रताप यादव ने उनके इस बात पर तंज कस डाला है और ठेठ अंदाज में सुना भी दिया.
डीजीपी के इस बयान के बाद आरजेडी नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए उन्हें बहरुपिया बताया है. पहले तो तेजप्रताव यादव ने अपने ट्वीट में तंज कसा है और फिर यह साफ कर दिया है कि ये ट्वीट उन्होंने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के लिए किया है.
तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा कि ‘जिनके खुद की छिद्र वाली थाली में “चटनी” का बुंद भी नहीं ठहर रहा..! वो दूसरे की थाली में पड़ी “चटनी” के लिए इतना जीभ क्यों पटक रहें हैं भाई..? हम, हमारे बिहार के बहरूपिये पाण्डेय जी के बारे में बात कर रहे हैं।।’