द एचडी न्यूज डेस्क : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा पर तीखा हमला किया है. तेजप्रताप ने जीवेश मिश्रा को सुबाहु राक्षस बता दिया है. तेजप्रताप ने कहा कि उन्होंने मेरे ऊपर भी तंज कसा था. वहीं राजद नेता ने बिहार सरकार, बीजेपी, जदयू और डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधा है.
तेजप्रताप ने आगे कहा कि श्रीराम जी सुबाहु जैसे राक्षस का वध किए थे, वहीं सुबाहु राक्षस जीवेश मिश्रा हैं. बिहार में विशेष राज्य का दर्जा की शुरू से हमलोग मांग कर रहे हैं. बिहार में डबल इंजन की सरकार है तो बिहार में स्पेशल पैकज लाना चाहिए. छेदी पासवान को लेकर तेजप्रताप यादव ने कहा कि खुलेआम क्रिमिनल शब्द और आतंकवादी शब्द का प्रयोग करने का कोशिश कर रहा है, इससे इनका स्टेटस और स्टैंडर्ड दिख रहा है. नौजवानों का रोजगार छीन लिया है, बिहार को बर्बाद कर दिया हुआ है, बिहार में हाहाकार मचा हुआ है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट