द एचडी न्यूज डेस्क : आज पूरा देश श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मना रहा है. इस बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने भी ट्वीट कर देशवासियों के साथ-साथ बिहारवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी है. वहीं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर तेजप्रताप यादव की ओर से पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर से उनके ‘अर्जुन’ यानी तेजस्वी यादव गायब हैं.
दरअसल, पोस्टर सामने आने के बाद तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव में दूरियां साफ नजर आने लगी हैं. पोस्टर में तेजप्रताप की ओर से बिहार के लोगों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी गई है. इस पोस्टर में उनके पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी साफ नजर आ रही हैं. खुद तेजप्रताप भी इस पोस्टर में हैं. बता दें कि तेजप्रताप खुद को कृष्ण और अपने छोटे भाई तेजस्वी को अर्जुन कहते रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार कृष्ण के भक्त तेजप्रताप यादव ने पटना की सड़कों पर पोस्टर लगवाएं हैं. दोनों भाईयों में समझौता नहीं हो सका. पटना में कई जगहों पर पोस्टर लगाया गया है. दिल्ली से लौटने के बाद भी तेजप्रताप और तेजस्वी में कोई समझौता नहीं हो पाया है. उनके पिता लालू यादव ने पूरी कोशिश की कि दोनों भाइयों में समझौता हो जाए. पार्टी और परिवार खुशी-खुशी चले. सोमवार को लगे इस पोस्टर को देखने के बाद ये साफ हो गया कि तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव में दूरियां काफी बढ़ गई हैं. पोस्टर से तेजस्वी के गायब होने से कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों भाईयों के बीच अभी सब कुछ ठीक नहीं हो पाया है.
पोस्टर विवाद में हटाए गए थे आकाश
आपको बता दें कि इसी तरह के एक पोस्टर विवाद में छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को राजद पार्टी से हटा दिया गया था. उस समय राजद कार्यालय के बाहर तेजप्रताप की तस्वीर तो लगी थी, लेकिन उसमें तेजस्वी यादव नहीं थे. उस पोस्टर को लेकर इतना बखेड़ा हुआ कि आकाश यादव को हटा दिया गया. आकाश यादव बाद में पारस गुट के लोजपा में शामिल हो गए. इस नए पोस्टर के नीचे CRJD लिखा हुआ है इसका मतलब होता है छात्र आरजेडी.
संजय कुमार मुनचन की रिपोर्ट