द एचडी न्यूज डेस्क : राजद सुप्रीमो व पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने आज जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को बड़ा ऑफर दिया है. उन्होंने कहा है कि जदयू ने उनकी बात नहीं सुनी जाती तो वह राजद ज्वाइन कर सकते हैं.
वहीं एमएलसी चुनाव को लेकर एनडीए से नाराज चल रहे मुकेश सहनी को लेकर तेजप्रताप यादव ने कहा कि वो हमारे छोटे भाई हैं, हमारी उनसे बात होती रहती है. तेजप्रताप ने दावा किया है कि उपेंद्र कुशवाहा हो या जीतन राम मांझी या फिर मुकेश सहनी चार दिनों के अंदर सभी नेता महागठबंधन में शामिल होंगे.
वहीं बेरोजगारी को लेकर तेजप्रताप यादव ने उनकी सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि चुनाव के समय एनडीए के नेता युवाओं के लिए लंबे-लंबे दावे किए थे. लेकिन सरकार बन जाने के बाद उनका दावा खोखला साबित हो रहा है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. राज्य में अपराध की घटना बढ़ती जा रही है, लगातार अपराधी उद्योगपतियों को निशाने पर ले रहे हैं. साथ ही तेजप्रताप ने नीतीश की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस सरकार में लड़कियां सुरक्षित नहीं है. यह सरकार सिर्फ दोषियों को बचाने में काम कर रही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट