द एचडी न्यूज डेस्क : आरआरबी द्वारा आयोजित एनटीपीसी सीबीटी-1 की परीक्षा धीरे-धीरे बड़ा तूल पकड़ते जा रहा है. इस मामले में विपक्ष सरकार पर पूरी तरह हमलावर हो गई है. राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव भी हमला करने से कहां पीछे रहने वाले हैं. वहीं उन्हीं पार्टी के महिला नेता रितू जायसवाल भी सरकार पर जमकर निशाना की हैं.
तेजप्रताप ने कही ये बात
ऐसे में अभ्यर्थियों पर हो रही बर्बरता को देख हसनपुर विधायक तेजप्रताप यादव उनके समर्थन में उतरे हैं और सरकार से उनकी समस्या का समाधान करने की अपील की है. तेजप्रताप ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे आरआरबी एनटीपीसी अभ्यर्थियों के साथ पुलिसिया बर्बरता की घोर निंदा करता हूं. सरकार तमाम समस्याओं से अवगत है, अतएव हम चाहते हैं कि एनटीपीसी अभ्यर्थियों की पीड़ा को जल्दी ठीक किया जाए अन्यथा नौजवानों की क्रांतिकारी जनसैलाब को रोकना मुश्किल होगा.
परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद से अभ्यर्थियों में आक्रोश है. रिज्लट में धांधली का आरोप लगाकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को अभ्यर्थियों ने पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर उग्र प्रदर्शन किया. इस वजह से कई ट्रेनों की रूट में परिवर्तन करना पड़ा. वहीं, तीन सुपरफास्ट ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा. हालांकि, प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को पुलिस की लाठियां खानी पड़ीं, इसके बावजूद वे अपनी मांग पर डटे हैं. मंगलवार को भी प्रदेश के अलग-अलग जिले में अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें पुलिस के सख्त रवैये का सामना करना पड़ा.
इस बात से नाराज हैं छात्र
बता दें कि 13 पदों के लिए आयोजित परीक्षा में बोर्ड द्वारा कई पदों के लिए एक ही उम्मीदवार का चयन किया गया है, जिसके कारण कई छात्र सलेक्शन से वंचित हो गए हैं. आक्रोशित छात्रों का कहना है कि रिजल्ट में जब तक सुधार नहीं होगा उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. आक्रोशित छात्र रेल मंत्री को बुलाने की मांग कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने पटना में बयाव काटा, जिसके बाद पुलिस ने उनपर जमकर लाठियां चटकाईं और उन्हें खदेड़ दिया. अब पुलिस की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट