PATNA: बिहार में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। गर्म कपड़ों का कारोबार गर्म है। ऐसे में बिहार सरकार के मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े तेज प्रताप यादव खादी मॉल पहुंचे । पटना के गांधी मैदान स्थित उद्योग विभाग के खादी मॉल में बंडी के लिए तीन रंग का कपड़ा खरीदा।
आपको बता दें कि पटना का खादी मॉल प्रसिद्ध खादी मॉल है जहां देश के राष्ट्रपति से लेकर कई महामहिम लोग आकर यहां से खादी के बने कपड़े पसंद करते है। मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी खादी मॉल पहुंच कर खरीदारी की।
खादी मॉल में जो अधिकारी और कर्मचारी थे उन्होंने उनका स्वागत किया। तेजप्रताप यादव ने अपने लिए कुर्ता पजामा का कपड़ा लिया। मॉल के अंदर कई स्टॉल पर जाकर खादी के बने कपड़ों को देखा , पसंद किया और खरीदारी की।
वहीं इस मौके पर सूचना पाकर पहुंची मीडिया ने मंत्री तेजप्रताप से बातचीत की और आने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि देश की जनता बिहार की जनता खादी को पसंद करती है। खादी के बने परिधानों को पसंद करती है। यह शरीर और मौसम के लिहाज से भी अच्छा होता है। तेजप्रताप की माने तो लोग इसे अपना रहेहै। देश के साथ साथ विदेशों भी बहुत खादी की खूब डिमांड बढ़ी है। लोगों से अपील करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि आम लोग भी खादी खरीदे और इसे प्रमोट करें। जिससे खादी का प्रमोशन होगा। खादी को गांधी जी ने पसंद किया था।खादी इंडियन कल्चर है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट