PATNA: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। दिल्ली एम्स में लालू अब चलने लगे हैं। पटना के पारस में जिस तरह लालू प्रसाद की सेहत में गिरावट देखने को मिली थी पार्टी और परिवार के साथ साथ उनके चाहने वालों की भी चिंता बढ़ती जा रही थी।
ऐसे में लालू प्रसाद दिनों दिन बेहतर कर रहे हैं। इसके पीछे डाक्टरों की टीम के साथ साथ उनके प्रशंशकों की आस्था भी है जो लगातार अपने अपने धर्म के भगवान से लालू की लंबी उम्र की कामना कर रहे है।
इधर लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव भी लगातार पिता की सेहत को लेकर पूजा पाठ और पूजा अर्चना करते देखे जा रहे हैं। लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ लाभ के लिए तेज प्रताप ने वृंदावन में पूजा अर्चना की। पूरे विधि विधान से रुद्राभिषेख करते देखे गए।
ज्ञात हो कि यह पूजा पाठ कल ही तेजप्रताप यादव गोवर्धन मथुरा में करना चाहते थे। मगर पुलिस के रोके जाने के बाद तेजप्रताप यादव ने आज वृंदावन में पूजा अर्चना की।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट