लालू के लाल तेज प्रताप इस बार अपना बर्थडे नहीं मनाएंगे और न ही केक काटेंगे, क्योंकि कोरोना जैसी महामारी से लोग अपने घरों में हैं और जिसकी जानकारी तेज प्रताप लगातार अपने फेसबुक पर भी दे रहे है, वही आज इस ख़ास मोक़े पर गरीबों के लिए भोजन का प्रबंध करवाने जा रहे हैं करीब हर दिन 500 गरीबों को एक वक्त का भोजन मिलेगा जिसका नाम दिया गया है लालू राबड़ी किचन इसके तहत 500 गरीबों को हर दिन भोजन का प्रबंध किया गया है और जगह-जगह पर यह बांटा भी जाएगा.
राजन की रिपोर्ट