ROHTAS : जिले का पहला जैव विविधता पार्क कुदरा प्रखंड के खैरा गांव के बधार में बनेगा जहां काला हिरण संरक्षण केंद्र भी बनाया जाएगा। कैमूर जिले के साथ-साथ रोहतास के लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र होगा। जहां प्रस्तावित भूमि के निरीक्षण के लिए 14 जनवरी को बिहार के पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव आ रहे हैं । इसकी तैयारी में वन विभाग के अधिकारी लग गये हैं।
बता दें कि कैमूर तथा रोहतास को विभाजित करने वाली कुदरा नदी के किनारे इस भूमि पर जैव विविधता पार्क के निर्माण के लिए प्राथमिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली गई है, जिसके अनुसार यह प्रस्तावित पार्क 34 एकड़ के क्षेत्रफल में बनेगा।दिल्ली से कोलकाता को जोड़ने वाली जीटी रोड से 7 किलोमीटर की दूरी पर कुदरा नदी के किनारे दो खंडों में यह भूमि है। इसका एक भाग साढ़े 29 एकड़ तथा दूसरा भाग साढ़े 4 एकड़ का है। दो फेज में जैव विविधता पार्क का निर्माण कराया जाएगा।डीएफओ चंचल प्रकाशम ने बताया की प्रथम चरण में साढ़े 5 करोड़ रूपया खर्च होगा ,जिसमें भूमि की फिनिशिंग, गेट व टिकट काउंटर, पाथवे व साइकिल ट्रैक, लाइटिंग लैंडस्कैपिंग, प्लांटेशन ,सिंचाई व पेयजल ,ओपन जिम, बच्चों के खेल के सामान तथा अन्य उपकरण मौजूद रहेंगे।
डीएफओ के अनुसार दूसरे चरण में कैक्टस गार्डन, बटरफ्लाई पार्क, रॉक पार्क ,मेडिसिनल गार्डन तथा योगा पार्क का निर्माण कराया जाएगा । पार्क के निर्माण के साथ-साथ काला हिरण के संरक्षण व संवर्धन के लिए अलग व्यवस्था की जाएगी। इस इलाके में काला हिरण अक्सर आते रहते हैं , इसलिए इस जगह पर उनके संरक्षण केंद्र की व्यवस्था की जा रही है। जैवविविधता पार्क पर्यटन विकास के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। जीव जंतु व पौधों की विभिन्न प्रजातियों से बनने वाले जैव विविधता पार्क काफी महत्वपूर्ण होगा। डीएफओ के अनुसार इस पार्क से इकोसिस्टम संतुलित रहेगा । पेड़ पौधे वातावरण से कार्बनडाइऑक्साइड लेकर अपने तने और पतियों को देते हैं, इसके चलते ग्रीनहाउस इफेक्ट की सांद्रता कम होगी । जिससे ग्लोबल वार्मिंग की प्रक्रिया थोड़ी धीमी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इस पार्क से इको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।
पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव हेलीकॉप्टर से आएंगे। 14 जनवरी को 1:00 बजे जैव विविधता पार्क की प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण करेंगे । उनका हेलीकॉप्टर कोदरा नदी के उस पार रोहतास जिले के करगहर प्रखंड के अख्तियारपुर गांव के रामधारी सिंह स्मृति परिसर में उतरेगा जहां एक स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करेंगे ।वहां अख्तियारपुर हाई स्कूल के संस्थापक व समाजसेवी स्वर्गीय रामधारी सिंह की 31 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद प्रस्तावित जैव विविधता पार्क की 32 एकड़ भूमि का निरीक्षण करेंगे ।इसके लिए विभागीय अधिकारी तैयारी में लग गए हैं।
रोहतास से सुरभि सिंह की रिपोर्ट