द एचडी न्यूज डेस्क : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव पटना पहुंचते ही एक बड़ा बयान दे दिया है. तेजप्रताप ने कहा कि जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुशवाहा ने पंखा नाम के पार्टी बनाया था. यानी कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) वह तो उसे बचा नहीं पाए. इसलिए कुशवाहा जदयू ज्वाइन कर लिया.
वहीं पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद तेजप्रताप ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रामा करते हैं. वहीं मंत्री मुकेश सहनी पर कहा कि बिहार में वह अपनी पार्टी बचा नहीं पा रहे हैं, यूपी में क्या लड़ेंगे. पंजाब में मोदी की सुरक्षा में चूक पर कहा कि यह सब ड्रामा है. डीजीपी के निलंबन पर कहा कि यह तो उनके हाथ में हैं जब चाहेंगे तब बना देंगे जब चाहेंगे हटा देंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट