द एचडी न्यूज डेस्क : डोरंडा कोषागार मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सजा होने के बाद लालू परिवार पूरी तरह सदमें में हो गया है. इस बीच खबर निकलकर आ रही है कि लालू यादव के बड़े बेटे व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव उन्हें न्याय दिलाने के लिए न्याय यात्रा निकालने वाले हैं.
तेजप्रताप यादव ने कहा कि उनके पिता लालू यादव के साथ केंद्र सरकार और बिहार सरकार साजिश कर रही है. बिहार में तेजप्रताप न्याय यात्रा निकालेंगे. बिहार में घोटालों एवं अपराधों की भी पोल खोलेंगे. 21 फरवरी को फैसले के बाद लालू यादव को न्याय दिलाने को लेकर न्याय यात्रा निकालेंगे.
लोगों के लिए जारी करेंगे नंबर
तेज प्रताप की मानें न्याय यात्रा बिहार के तमाम जिलों में निकाली जाएगी, जिसमें छात्र जनशक्ति परिषद से जुड़े तमाम लोगों की सहभागिता होगी. उन्होंने कहा कि 21 फरवरी को सीबीआई कोर्ट द्वारा सजा सुनाने के बाद वे न्याय यात्रा को शुरू करने की तारीख का एलान करेंगे. इस संबंध सोशल मीडिया पर जानकारी दे दी गई है. वहीं, इस अभियान में अन्य लोग जुड़ सकें, इस बाबत टोल फ्री नम्बर भी जारी किया जाएगा.
तेजप्रताप ने कहा कि बिहार में कितने घोटाले हुए, लेकिन उस पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई. सृजन घोटाले के आरोपी घूम रहे हैं. नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे लोग गरीबों के पैसे लेकर देश से भाग गए, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हत्या के मामले में आरोपित हैं. उन्हें कब सजा होगी. लालू यादव जिन्होंने सामाजिक न्याय किया, गरीबों को आवाज दी, जो असल में सामाजिक न्याय पुरोधा हैं, उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है. ऐसे में हम न्याय यात्रा निकालेंगे और लोगों को सरकार की सच्चाई बताएंगे. पिता को न्याय दिलाने के लिए हमें खून भी बहाना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट