द एचडी न्यूज डेस्क : दिल्ली में रक्षाबंधन का पर्व मनाकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव शुक्रवार की रात पटना लौट चुके हैं. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से रूबरू हुए. लेकिन शुक्रवार को राजद पार्टी में काफी उठापटक देखने को मिला. पूर्व राजद के छात्र प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव कल लोजपा में शामिल हो गए. उनको दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस व लोजपा सांसद प्रिंस राज ने पार्टी की सदस्यता दिलवाई.
आपको बता दें कि पटना के एयरपोर्ट पर तेजप्रताप यादव से पत्रकारों ने कई सवाल पूछे. तेजप्रताप रक्षाबंधन पर्व में अपनी बहन से राखी बंधवाए और पिता लालू यादव के तबीयत का हालचाल जाना. तेजप्रताप अपने पिता के स्वास्थ्य के बारे में मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अभी ठीक है क्योंकि लालू यादव कुछ दिन पहले दिल्ली एम्स में इलाज कराने गए थे. क्योंकि उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी. जिसके बाद तेज प्रताप यादव ने आज अपने पिता से मुलाकात कर सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर किया था.
वहीं सबसे खासमखास माने जाने वाले तेजप्रताप यादव के करीबी आकाश यादव ने पशुपति पारस गुट का दामन थाम कर राजनीतिक गलियारों में राजनीतिक गर्म कर दी है. जब मीडिया ने आकाश यादव पर सवाल किए तो तेजप्रपात ने कहा कि लोकतंत्र में सब लोग स्वतंत्र है कहीं जाने के लिए. वहीं जब उनसे पत्रकारों ने यह भी पूछा कि क्या राजद को नुकसान हो सकता है. उस सवाल पर तेजप्रताप भड़क गए और सीधे तौर पर ही कहा कि हमें क्या आपको नुकसान हो सकता है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट