द एचडी न्यूज डेस्क : राजद के वरिष्ठ नेता व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की नाराजगी के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव आज पार्टी दफ्तर पहुंचे. बता दें कि जगदानंद सिंह और तेजप्रताप यादव में इस समय काफी विवाद चल रहा है जो कि थमने का नाम नहीं ले रहा है. तेजप्रताप शुक्रवार की रात में दिल्ली से पटना लौटे हैं.
तेजप्रताप यादव अपनी बहन से रक्षाबंधन के मौके पर राखी बंधवाने दिल्ली गए थे. वहीं उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की थी. अपने पिता से मुलाकात करने के बाद दिल्ली से पटना लौटे है क्योंकि उनके पिता की तबीयत खराब थी. तेजप्रताप एम्स जाकर अपने पिता का हालचाल जाना.
आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव पार्टी कार्यालय जैसे ही वह पहुंचे तो गेट के बाहर सीकर लगी हुई थी. उसके बाद उनके बॉडीगार्ड ने उतरकर गेट को खुलवाया तब जाकर तेजप्रताप यादव कार्यालय में पहुंचे. तेजप्रताप के समर्थक जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. तेजप्रताप राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के चेंबर में जाकर बगल वाली कुर्सी पर बैठ गए और अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. लेकिन बगल वाले चेंबर में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह मौजूद थे. तेजप्रताप ना तो उनसे बातचीत की और ना ही उनसे मुलाकात की. अब देखना यह होगा कि आगे-आगे होता है क्या.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट