पटना : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा है कि अब लालू सुपुत्र नंबर वन तेज प्रताप भी कुछ-कुछ बोलने लगे हैं. सिंह ने आज यहां कहा कि बड़े मियां को अभी राजनीति का ककहरा सीखने की उम्र है. छोटे मियां (तेजस्वी यादव) तो सुभान अल्ला हैं ही. ‘गोबरैल सलाम’ के बारे में ज्यादा बहुरूपिया प्रताप ही बता सकते हैं. जैसे वामपंथियों का ‘लाल सलाम’ होता है, वैसे ही विपक्षी कुनबे में शामिल एक दल के लोग ‘गोबरैल सलाम’ करते होंगे.
सिंह ने कहा कि इससे इतना तो, पता चल ही गया कि इनकी सोच में भी गोबर भरा हुआ है. अब भला ऐसे लोगों से क्या बहस की जाए. तेज प्रताप जी जाइए किसी चरवाहा विद्यालय (यदि कहीं नजर आ जाए तो) में और गोबरैल सलाम का कुछ अर्थ जानिए.