द एचडी न्यूज डेस्क : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव इन दिनों बिजनेस सेक्टर में आगे बढ़ना चाहते हैं. उन्होंने पहले अगरबत्ती का बिजनेस शुरू किया और अब अपने सरकारी आवास में बाजार में बासमती चावल का बिजनेस करने जा रहे हैं. इसके बाद अन्य उत्पादों को भी लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं.
तेजप्रताप यादव ने पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी के नाम पर बनाई गई कंपनी एलआर राइस एंड मल्टीग्रेंस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बसंत पंचमी के मौके पर उत्पाद को बाजार में उतारने का फैसला किया. तेजप्रताप ने आज यानी वसंत पंचमी के दिन एलआर राइस एंड माल्टीग्रेंस कंपनी को लॉन्च किया. पहले केवल पूरे बिहार में चावल का व्यापार किया जाना है. तेजप्रताप यादव इस कंपनी के प्रबंध निदेशक भी हैं. बिहार के किसानों को सीधे तौर पर फायदा पहुंचाने के लिए नई कंपनी को लांच प्रतिपादन में लॉन्च किया है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट