द एचडी न्यूज डेस्क : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव इन दिनों नई मुश्किल में पड़ गए है. दरअसल, चुनाव पर चुनौती देने वाले अर्जी पर पटना हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है. साथ ही याचिका में उठाए गए सवालों का जवाब दाखिल करने को भी कहा है.
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान तेजप्रताप यादव ने अपने संपत्ति का गलत ब्यौरा दिया था. और अब इस मामले पर आठ अप्रैल को सुनवाई होनी है. न्यायमूर्ति वीरेंद्र कुमार की एकलपीठ ने 2020 के बिहार चुनाव में जदयू उम्मीदवार की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई की. जदयू उम्मीदवार ने याचिका में तेजप्रताप यादव पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने नामांकन पत्र के दौरान अपनी संपत्ति का सही-सही पूर्ण विवरण नहीं दिया है.
पटना हाईकोर्ट ने याचिका को सुनवाई के लिए मंजूर करते हुए तेजप्रताप यादव सहित सभी प्रतिवादी को निर्देश जारी किया है. साथ ही सुनवाई की अगली तारीख आठ अप्रैल तय की है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में समस्तीपुर जिले की हसनपुर विधानसभा सीट से आरजेडी के तेजप्रताप यादव ने जीत दर्ज की थी.
वहीं बता दें कि तेजप्रताप यादव को लेकर जो सुनवाई होनी है वो आठ अप्रैल को होनी है. फिलहाल तेजप्रताप यादव 2020 के विधानसभा चुनाव में अपने संपत्ति की गलत ब्योरा देने के मामले में उलझे हुए है. साथ ही आपको बताते चले कि तेजप्रताप अभी बिहार में नहीं है. वह दिल्ली में अपने पिता लालू प्रसाद यादव की सेवा में हाजिर है. वहीं से सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार को सवालों से घेरते नजर आते है.
सान्या भारती की रिपोर्ट