द एचडी न्यूज डेस्क : राजद पार्टी में सियासी पारा गरम है. इस बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस की. मीडिया के सामने ही तेजप्रताप यादव एक बार फिर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद जी से पूछिए ‘हू एम आई’. राजद के झंडे को किसने आग लगाई थी. हम तोड़ने नहीं जोड़ने का काम करते हैं. बिना संविधान जाने प्रदेश अध्यक्ष कैसे बने.
तेजप्रताप यादव ने जगदानंद सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर दी है. उन्होंने कहा कि कोर्ट जाना पड़ेगा तो हम जाएंगे. मैं उन्हें अपना नेता नहीं मानता हूं. राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रीय जनता दल के संविधान का जगदानंद सिंह ने अपमान किया है. जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक हम पार्टी के कार्यों में हिस्सा नहीं लेंगे. तेजप्रताप ने कहा कि पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं का अपमान हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी में आने वाले दिनों में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. ऐसा हम नहीं कह रहे, ऐसा लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव के तेवर कह रहे हैं. आकाश यादव को छात्र आरजेडी के अध्यक्ष पद से हटाए जाने से नाराज तेज प्रताप ने लालू यादव से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद पर कार्रवाई करने की मांग की है.
आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव अपने सरकारी आवास पर मीडिया को बुलाया था लेकिन कुछ गिने चुने संस्थान को ही अंदर बुलाकर प्रेस कांफ्रेंस किया. उनके आवास के बाहर भारी संख्या में मडियाकर्मी मौजूद हैं. लेकिन कुछ हो लोगों को अंदर जाने की अनुमति मिली थी. इससे मीडियाकर्मी काफी नाराज और गुस्से में दिखायी दिए.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट