PATNA – लालू प्रसाद की तबियत में अब काफी सुधार आया है। लालू प्रसाद को ऑक्सीजन के सपोर्ट से हटा दिया गया है। लालू प्रसाद के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने अपने पिता की तबियत को लेकर भावुक पोस्ट अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया। तेज प्रताप लिखते है :- पिता जी आप जल्द स्वस्थ होकर घर आ जाइए… आप हैं तो सब है ….. प्रभु मैं आपकी शरण में तब तक रहूँगा जब तक पापा घर नहीं आ जाते … मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं … न राजनीती और ना कुछ और … बस मेरे पापा और सिर्फ पापा। यह सब लिखते हुए तेजप्रताप यादव ने भगवान कृष्ण का गाय चराते हुए तस्वीर भी साझा किया।
लालू प्रसाद यादव अपने आवास पर अपने कमरे में जाने के दौरान गिर पड़े थे | जिसके बाद से ही लालू प्रसाद यादव की तबियत ख़राब चल रही थी। लालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया। जहां लालू प्रसाद यादव को दी जा रही दवाइयों का असर उनकी किडनी या हार्ट पर न पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। पटना में दवाइयों के भारी डोज़ से लालू प्रसाद की तबियत बिगड़ी थी।