द एचडी न्यूज डेस्क : अपने बिंदास अंदाज के लिए जाने जाने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के एक ट्वीट ने बिहार में हंगामा मचा दिया है. तेजप्रताप ने बिना किसी का नाम लिए एक ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि कंस मामा का वध मैं ही करूंगा, मुझे पटना आने दो गर्दा उड़ा दूंगा. साधु यादव ही शिल्पी कांड का हत्यारा है. उन्होंने लिखा है कि रुकऽअ हम आऽवतानी बिहार तऽ गर्दा उड़ाऽव तानी तोहार..! बुढ़-बुजुर्ग बाड़ऽअ, तनिक औक़ात में रहल सिखऽ. पाजामा से बाहर आऽवल के कौनो ज़रूरत नईखे..!
दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू यादव के घर में दो दिन पहले शहनाई क्या बजी उनके कई खासमखासों के बीच संग्राम छिड़ गया. लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की नौ दिसंबर को हुई शादी के बाद कई लोगों ने इस शादी को लेकर आपत्ति जताई थी. इसमें लालू के साले साधु यादव का नाम भी शामिल है. उन्होंने इस शादी पर कड़ा एतराज जताते हुए लालू परिवार के खिलाफ कई प्रकार की अपमानजनक बातें कहीं.
तेजस्वी यादव की शादी होने के बाद उनके मामा साधु यादव के द्वारा लालू की छोटी बहू पर की गई टिप्पणी से नाराज छात्र जनशक्ति परिषद के कार्यकर्ताओं ने तेज प्रताप यादव के घर के बाहर साधु यादव का पुतला जलाया. बता दें कि गुरुवार क्यों लालू प्रसाद के साले और तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव ने तेजस्वी की पत्नी को लेकर कई ऐसी टिप्पणी की थी जो शर्मनाक है साधु यादव के बयान आने के बाद तेजप्रताप यादव के समर्थक पटना में साधु यादव का पुतला जलाकर उनका विरोध किया है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट