पटना : पिछले दिनों तेज प्रताप ने पदयात्रा निकाली थी. जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तेज प्रताप यादव को बधाई व शुभकामनाएं दिए थे. उसी कड़ी में आज तेज प्रताप यादव ने भी अपने छोटे भाई एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दे डाला है.
तेज प्रताप ने कहा कि अच्छी बात है मुख्यमंत्री बनें काम करे. दरअसल, तेज प्रताप यादव गोपालगंज यात्रा पर निकले इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने अपने छोटे भाई नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया. साथ ही इस बात का दावा किया कि ओसामा साहब के साथ वह शुरू से ही हैं.
आपको बता दें ओसामा साहब का निकाह हाल ही में हुआ है. आज उनका रिसेप्शन समारोह होना है. इसी अवसर पर गोपालगंज में शामिल होने के लिए तेज प्रताप यादव निकले हैं. वहीं आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव निकाह समारोह में भी शामिल हुए थे.
संजय कुमार की रिपोर्ट